अयोध्याउत्तर प्रदेश

गाँव की सुख शांति और समृद्धि के लिए आयोजित हुआ अखण्ड राम चरित मानस पाठ, हुआ प्रसाद वितरण

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
महबूबगंज, अयोध्या l विगत चार दशक गाँव की सुख , शांति , भाईचारे और समृद्धि के लिए आयोजित हुआ अखण्ड राम चरित मानस पाठ का आयोजन किया जाता रहा है l बताते चले कि अयोध्या जनपद के मया विकास खण्ड लालपुर ग्राम पंचायत मजरे दलेल का पूरा में आज समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से अखण्ड राम चरित मानस के पाठ की शुरुआत की गई l पाठ के अंत में हवन पूजन के साथ प्रसाद वितरण के कार्यक्रम का अयोजन हुआ l सोनू मौर्य, दिलीप मौर्य, गिरजेश मौर्य ने बताया कि माता काली जी गांव की प्रथम देवी है जो लोगों पर आने वाले संकट की रक्षा करती है और सुख शांति समृद्धि और लोगों में भाईचारे की भावना का संचार करती है l अखण्ड राम चरित मानस में प्रत्येक व्यक्ति आता है जिससे आपसी बातचीत से मन मुटाव, मतभेद खत्म होता है l इस अवसर पर ग्रामवासियों में राम प्रकाश साहू , गौरव मौर्य , कृपाशंकर मौर्य , अरविंद यादव , रामकृपाल मौर्य , पीयूष मौर्य , सरवन यादव , सौरभ मौर्य , राजकुमार यादव, राकेश मौर्य , दिलीप मौर्य, गिरजेश मौर्य , सोनू मौर्य , अमर मौर्य , अजय मौर्य , बलराम मौर्य , अमित मौर्य, आयुष मौर्य,शुभम मौर्य, अंकित मौर्य , विशाल मौर्य , राम अवतार मौर्य , दिवाकर शिल्पाकार, रमेश विश्वकर्मा, लालबहादुर यादव , राजेन्द्र यादव , दिनेश यादव, कल्लू यादव, सुनसुन यादव, मित्रसेन यादव, विकास मौर्य , ओमप्रकाश गुप्ता , विक्की साहु, मयाराम मौर्य , राम आशीष मौर्य, मोहनलाल यादव राजेश कुमार मौर्य,रनविजय यादव सहित समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button