अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोंडा शहीद ए आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज इकाई सत्र का हुआ गठन
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोंडा जिले के शहीद ए आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज (टामसन) इकाई का सत्र 2025- 26 का गठन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत कार्यकारणी सदस्य मुख्य वक्ता मनीष प्रताप सिंह कनौजिया ने करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर उच्च गुणवत्ता के साथ शैक्षणिक वातावरण रखना कॉलेज इकाई की मुख्य उद्देश्य रहेगा। विद्यार्थियों में रचनात्मक गतिविधियों के साथ कैंपसों की गरिमा को अनुशरण रखना हमारी प्राथमिक विषयों के समाज व जिम्मेदारों के मध्य उठाता है। अभाविप ने ये जिम्मेदारी देकर छात्र-छात्राओं शिक्षकों को सहित विद्यार्थी समुदाय के मध्य कार्य विस्तार का जो भरोसा जताया है उसे पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यकारिणी के माध्यम से ही संगठन अपनी गतिविधियों को समाज के मध्य प्रस्तुत करता है। चुनाव अधिकारी ने इकाई अध्यक्ष के रूप में आदर्श शुक्ला व इकाई मंत्री के रूप में आनंद यादव के नाम की घोषणा की। इकाई गठन में मुख्य रूप से गोंडा जिला संगठन मंत्री हरिओम जी गोंडा नगर विस्तारक अभिषेक जी, अमरेश प्रजापति, सूरज चतुर्वेदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।