होली के पवित्र रंग जैसी सफलता आपके जीवन में हो – अखिलेश मौर्य

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है होली- आशुतोष सिंह
श्री रामलाल संतराम इंटर कॉलेज दिलासीगंज, में छात्र – छात्राओं ने खूब खेली होली
सुशील कुमार मौर्य/बालजी हिन्दी दैनिक
दिलासीगंज, अयोध्या l श्री रामलाल संतराम इंटर कॉलेज दिलासीगंज, अयोध्या में छात्र – छात्राओं द्वारा शिष्टाचार पूर्वक रंगो के पर्व होली के पर्व पर जमकर होली खेली गयी l इंटर कॉलेज की सभी छात्र – छात्राओं ने सभी शिक्षकों को अबीर गुलाल लगाते हुए सभी ने चरण स्पर्श किया l और सभी शिक्षकों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया l प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह ने कहा कि रंगों का त्योहार होली भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है l यह वसंत के आगमन और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है l होली के परंपरागत रूप से इस दिन लोग एक-दूसरे पर रंग बिखेरने, गाने, नाचने और खाद्य पदार्थों का आनंद लेने के लिए इकट्ठा होते हैं l होली वसंत और गर्मियों के मौसम के बीच में मनाई जाती है। पहले दिन के उत्सव के बाद, लोग रंगों से खेलकर, गाकर, कहानियों का आदान-प्रदान करके, नाच-गाकर और घर की बनी मिठाइयों का आनंद लेकर होली मनाते हैं । अखिलेश कुमार मौर्य प्रवक्ता जीव विज्ञान ने कहा कि होली का पर्व सभी भारतीय अपने तरीके से अलग-अलग त्योहारों से अच्छी तरह परिचित हैं, जीवन में भी सफलता के रँग भर जाय और होली सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है।भारत में होली रंगों का त्यौहार है, जिसमें वसंत ऋतु का जश्न पाउडर के साथ मनाया जाता है। यह धार्मिकता का प्रतीक है, जिसमें कृष्ण, राधा और भगवान शिव की कहानियाँ शामिल हैं। यह त्यौहार एकता, प्रजनन अनुष्ठान और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। होली सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है जो आने वाला है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह अध्यापक एवं अध्यापिकाओं में अखिलेश मौर्य प्रवक्ता जीव विज्ञान, राम जियावन, दुर्गा प्रसाद तिवारी, तीर्थ राज सिंह, अजय तिवारी, शैलेन्द्र तिवारी, मुन्ना चौहान, देवकीनंदन , हरिभान यादव, रमेश उपाध्याय, सुनील सिंह, सुजीत सिंह, मनोज,जन्ती वर्मा, सरोज मौर्य, देवमती यादव, अर्चना सिंह, छात्र एवं छात्राएं लता चौहान,नन्दनी यादव, अनामिका, अनुष्का, श्रेया, मनीषा, प्रिया,रिया वर्मा, आकांक्षा, अंशिका मौजूद रही l सभी शिक्षकों ने बच्चों को होली का आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सब के जीवन में भी सफलता के रँग भर जाय और नाम रोशन करे l