संविधान के सुरक्षित रहने से ही रहेगा अधिकार सुरक्षित – अखिलेश मौर्य
संविधान ने ही देश के नागरिको को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया – राम जियावन
सुशील कुमार मौर्य/ बालजी दैनिक
मयाबाजार, अयोध्या l जनता कोचिंग सेंटर दिलासीगंज में 76वे गणतंत्र दिवस को बहुत ही धूम धाम से मनाया गया l 76वे गणतंत्र दिवस की शुरुआत झण्डा रोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ तथा सभी महापुरुषो के जयकारे लगाये गये l बच्चो को संबोधित करते हुए जनता कोचिंग सेंटर के संचालक अखिलेश मौर्य ने कहा संविधान ने ही देश के नागरिको को एक सूत्र में बाधने का कार्य किया है l और सभी नागरिकों को स्वतंत्र होकर ज़ीने का मार्ग मिला l और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को यथावत बनाए रखना होगा तभी मजलूमों, और गरीबों के अधिकारों को संरक्षित व सुरक्षित रखा जा सकता है,तथा संविधान ही उनको बेहतर जीवन प्रदान कर सकता है l राम जियावन जी ने कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम सब बराबर हैं और देश के शासन में हमारी भी भागीदारी है यह दिन देश की कई जातियो , संस्कृतियो और धर्मों को एकजुट होने का अवसर देता है,देश भक्ति गीत, कहानी, नृत्य , गायन, स्पीच आदि की प्रस्तुति की गयी l इस अवसर पर संचालक अखिलेश मौर्य , राम जियावन प्रवक्ता , हरिश्चंद्र यादव दुर्गा प्रसाद तिवारी, मुन्ना चौहान, छात्र एवं छात्राएं रिचा त्यागी, लक्ष्मी, कोमल, कामिनी, नैन्सी, अर्चना, सलोनी, दिव्या, आंचल, गुड़िया , रिचा गुप्ता, दुर्गेश, अवधेश, अंश, पिंस, नितिन, आर्यन,करम सिंह चौहान, देवांश, शिवम्, आदि लोग मौजूद रहे।