माधौगण कस्बा में शराबियों ने घर में घुसकर सविता की मारपीट

माधौगण जालौन, माधौगण कस्बा के वार्ड नंबर 6 की निवासिनी सविता पत्नी राम जी ने कोतवाली माधौगण में एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि आज दिनांक 15 3.2025 को सबिता देवी अपने घर के अंदर खाना बना रही थी वहीं पर उसकी पुत्री संध्या भी मौजूद थी तभी गांव के दीपू यादव पुत्र नरेंद्र यादव विशाल यादव बिक्कू यादव पुत्र दीपू यादव आ गए और होली खेलने के लिए कहने लगे जब मैंने कहा कि मेरे पति घर पर नहीं है और हम होली नहीं खेलेंगे तो यह लोग नाराज हो गए और जबरदस्ती हमको पकड़ लिया और बेज्जती करने लगे उन्होंने हमारा ब्लाउज भी फाड़ दिया तो हम चिल्लाने लगे हमारे चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी विवेक तोमर व अंकित महाराज रामकुमार धर्मेंद्र पुत्र वीर बहादुर आदि लोग आ गए तो उन्होंने उक्त लोगों को मारने पीटने से मना किया तो दीपू यादव आदि बचाने आए हुए लोगों के साथ मारपीट करने लगे और विवेक तोमर की सर पर ईटा मार दिया जिससे वह लुहू लोहान हो गए और काफी खून निकलने लगा विवेक तोमर के सर से ज्यादा खून देखकर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए जबकि मेरा पति खेत पर काम कर रहा था घर पर कोई नहीं था