उत्तर प्रदेशप्रयागराज

भगवान की सेवा में लगने वाले हो जाते हैं सभी ऋण से मुक्त -सीए ब्रह्माकुमार ललित, माउण्ट आबू

महाकुम्भ नगर ११ फरवरी

बीके यादव/ बालजी दैनिक

समय का बताया महत्व, इसे रोका, सुधारा व संग्रहित नहीं किया जा सकता

अमेरिका से ब्र.कु वैशाली बहन व अहमदाबाद से ब्र.कु इशिता बहन ने भी की शिरकत..

मेला क्षेत्र, सेक्टर-7, 11 फरवरी 2025 किसी भी व्यक्ति के जीवन में पाच प्रकार के कर्म ऋण होते हैं इनको उतारने के लिए जीवन में कई उपाय करने होते हैं लेकिन जो व्यक्ति अपना जीवन ही ईश्वर की सेवा अर्थ समर्पित कर देता है उनके सारे ऋण मुक्त हो जाते हैं। वर्तमान संगम का समय बहुत महत्वपूर्ण है। समय को न ही बनाया जा सकता, न रोका जा सकता, न ही भूतकाल में जाकर उसे सुधारा जा सकता और कोई कितना भी अमीर व्यक्ति ही क्यों न हो, वह महंगी से महंगी घडी तो खरीद सकता है किन्तु समय को संग्रहित करके नहीं रख सकता।

उक्त बातें स्वर्णिम भारत ज्ञानकुम्भ मेले में ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउण्ट आबू से पधारे संस्था के वरिष्ठ सदस्य सी.ए. ब्रह्माकुमार ललित भाई ने कही। उन्होंने कहा कि स्वयं भगवान ने इस संगमयुग पर पुण्य का खाता जमा करने व बढाने के लिए यह बैंक खोला हुआ है। सेवा का अवसर मिलना अविनाशी भाग्य जमा करने की लॉटरी के समान है। इसके साथ ही अहमदाबाद नवरंगपुरा सेवा केंद्र की ब्रह्माकुमारी इशिता बहन ने कहा की यह हम सभी अति भाग्यशाली हैं जो महाकुंभ मेले में ईश्वरीय सेवा करने का महान सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, इतनी लाखों आत्माओं को एक साथ ईश्वरीय संदेश प्राप्त होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

इस मौके पर अमेरिका से आई ब्रह्माकुमारी वैशाली ने कहा कि अमेरिका से यहां आना मेरा परम सौभाग्य है और आप सभी भी बहुत-बहुत भाग्यवान है जो स्वयं भगवान ने आपको यह गोल्डन चांस दिया है इस कुंभ मेले में पूरे विश्व की निस्वार्थ सेवा करने का, आप सभी परोक्ष और परोक्ष तरीके से विश्व परिवर्तन के कार्य में सहयोगी बन रहे हैं। अंत में मेले की संयोजिका ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी ने कहा कि हम सभी का इस ज्ञान कुंभ मेले का लक्ष्य यही है की दुनिया भर से आए लोगों को मानसिक सुख शांति, खुशी और जीवन को तनाव मुक्त बनाने का सत्य मार्ग मिले, आत्मा और परमात्मा के सत्य स्वरूप को जानकर अपने जीवन को खुशहाल बनाएं ।
इसके बाद उपस्थित जनसभा ने मेले की संयोजक ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी का उनके अथक सेवाओं के लिए दिल से आभार प्रकट किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button