उत्तर प्रदेशसीतापुर

बगैर बैठक के मनमाने ढंग से एसएमसी अध्यक्ष बनाने का आरोप

अभिभावकों व प्रधान प्रतिनिधि ने प्रधानाध्यापिका पर लगाए गम्भीर आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर । जनपद के विकास खण्ड परसेंडी क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिहरपुर सोनारी ग्राम पंचायत में स्थित पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय में विगत दिनों प्रधानाध्यापिका के द्वारा मनमाने तरीके से एसएमसी अध्यक्ष चुन लेने का अभिभावकों व प्रधान प्रतिनिधि ने आरोप लगाया है।
गौरतलब है, हरिहरपुर सोनारी ग्राम पंचायत में स्थित पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय में विगत 30 नवम्बर को प्रधानाध्यापिका के द्वारा एसएमसी अध्यक्ष बनाया गया है जिसका ग्राम पंचायत के अन्य अभिभावकों ने विरोध करते हुए बताया है कि एसएमसी अध्यक्ष पड़ोस की ग्राम पंचायत अहमदपुर के मजरा गणेश निवासी रामलखन को बगैर बैठक के बनाया गया है। अभिभावकों ने एसएमसी अध्यक्ष को पुनः बैठक कर सर्वसहमति से बनाये जाने की मांग की है। अभिभावकों का आरोप है कि बगैर किसी बैठक के एसएमसी अध्यक्ष बनाया गया है। अभिभावकों को पैरेंट्स मीटिंग बता कर रजिस्टर पर साइन करा लिया गया है। जिसमे प्रधान प्रतिनिधि कामोद कुमार, अंकित कुमार, जयराम, आदि तकरीबन आधा दर्जन से अधिक महिलाओं समेत पुरुषों ने प्रधानाध्यापिका अंकिता गुप्ता, अध्यापिका मोहनी सिंह, पर मनमाने ढंग से अध्यक्ष बनाने का आरोप लगाया है। वही इस सम्बंध में चयनित एसएमसी अध्य्क्ष राम लखन से जब बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं कई महीनों से विद्यालय नही गया हूं स्कूल से बच्चे आये थे जो खेतों में आकर एक फार्म पर साइन करा लें गए थे। हम मीटिंग में गए नही थे बुलाया गया था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button