फर्जी मार्कशीट के जरिए कोटे की दुकान हथियाने का आरोप, जिलाधिकारी से जांच की मांग

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बी न्यूज हिंदी दैनिक
गोंडा। जिले के कटरा बाजार विकास खंड के ग्राम पंचायत कोटिया मदारा में कोटे की दुकान पर फर्जी मार्कशीट के सहारे कब्जा जमाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के निवासी दीप नरायन शुक्ला ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर महिला कोटेदार मंजू देवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दीप नरायन का आरोप है कि मंजू देवी ने मध्य प्रदेश से हाई स्कूल की फर्जी मार्कशीट जमा कर कोटे की दुकान हासिल की। इस संबंध में उन्होंने कई बार शिकायत की, जिसके बाद कोटे की दुकान को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया, लेकिन फर्जी मार्कशीट की जांच को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रार्थी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मंजू देवी द्वारा पूर्ति विभाग में जमा की गई हाई स्कूल की मार्कशीट के साथ-साथ कक्षा 1 से 9 तक की सभी शैक्षणिक दस्तावेजों, काउंटर साइन टीसी, और विद्यालय के एसआर रजिस्टर की जांच करवाई जाए।
दीप नरायन शुक्ला का कहना है कि अगर इस मामले में उचित जांच नहीं हुई, तो कोटे की दुकान पर फर्जीवाड़ा करने वालों का हौसला बढ़ेगा और आम जनता को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले में जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गांव में इस मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई है, और लोग जांच की प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है।