उत्तर प्रदेशसीतापुर

कृषि यंत्र आवंटन से किसानों के चेहरे पर आयी मुस्कान, बोले आधुनिक यन्त्रों से खेती होगी आसान।

कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया चयन
रिपोर्ट कौशिक पाण्डेय 
सीतापुर जनपद में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित, जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (डी0एल0ई0सी0) के द्वारा दिनांक-14.11.2024 को एन0आई0सी0 कक्ष सीतापुर में रु0-10,000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्रों/कृषि रक्षा उपकरणों, के लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से कराया गया। जनपद के कुल 19 विकास खण्डों में लक्ष्य के अनुरूप विकास खण्डवार चयन हेतु 98 चरणों रोटावेटर, हैरो, कल्टीवेटर, पोटैटो डिगर, लेजर लैण्ड लेवलर, पोटैटो प्लान्टर,आदि 14 प्रकार के विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान के लाभ के लिये पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया। मौके पर उपस्थित किसान ललित सिंह निवासी ग्राम सैदापुर विकास खण्ड सकरन की पत्नी चित्रा सिंह का चयन कृषि यंत्र ई-लॉटरी में होने पर प्राप्त विभागीय चयन का संदेश मोबाइल पर मिलने से वह अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिये किसानों में खुशी का माहौल देखने को मिला, किसानों द्वारा ई-लॉटरी प्रक्रिया को सराहा गया।
उप कृषि निदेशक, सीतापुर द्वारा बताया गया कि प्रदेश में पहले आओ, पहले पाओ की व्यवस्था को समाप्त करते हुये ई-लॉटरी के माध्यम से कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का चयन किया गया है इससे जनपद के सभी किसानों को यंत्रों पर अनुदान पाने का समान अवसर प्राप्त होगा और यंत्र बुकिंग के समय सर्वर व्यस्त होने सम्बन्धी परेशानियों से निजात मिल सकेगी।
ई-लॉटरी के समय समिति के सदस्यों सहित विभिन्न विकास खण्डों के यंत्र बुकिंग करने वाले किसान बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button