अयोध्याउत्तर प्रदेश

कृषको के आवागमन के साथ-साथ माइनरों में पानी का संचालन निर्वाध रूप से हो – आर0के0 गौतम

माईनर सिल्ट सफाई होने किसानो को मिलेगा समुचित पानी

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या l अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड अयोध्या आर0 के0 गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि सिंचाई खण्ड, अयोध्या के अन्तर्गत तहसील-सोहावल में घाघरा पम्प कैनाल स्थित है जिसकी कुल लम्बाई 4.800 किमी० है एवं इससे एक मगलसी माइनर 6.400 किमी० की निकलती है जो तहसील के कृषकों को सिंचाई सुविधा घाघरा/सरयू नदी से लिफ्ट करके उपलब्ध कराती हैं। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार जब पानी फैजाबाद शाखा में कम मिलता है तो उक्त पम्प नहर से पानी फैजाबाद शाखा में डाला जाता है। पम्प कैनाल में नदी से पानी लिफ्ट करके कृषकों को दिया जाता है। जिसके कारण इसमें हेड एवं टेल पर अधिक मात्रा में सिल्ट एकत्रित हो जाती है। बेड में सिल्ट अधिक जमा होने के कारण पम्प को कुछ घंटे चलाये जाने पर नहर में ओवरफ्लो की स्थिति उत्पन्न होने लगती है। उक्त क्षेत्र में सिल्ट की मांग होने के कारण वर्ष 2020 एवं 2022 में उक्त कैनाल की सिल्ट सफाई/नीलामी के माध्यम से की गयी है। अतः इस वर्ष भी घाघरा पम्प कैनाल की सिल्ट सफाई का कार्य ई-नीलामी के माध्यम से कराया जाना है, जिससे राजकीय धन की बचत के साथ-साथ राजस्व की प्राप्ति होने से क्षेत्र के कृषकों को मांग के अनुसार पानी उपलब्ध कराया जाना भी सम्भव होगा। उक्त के साथ-साथ फैजाबाद शाखा एवं चिर्रा माइनर की ई-नीलामी का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है, साथ ही जिन माइनरो के हेड पर माइनर के बैक पर अत्यधिक सिल्ट जमा होने से कृषकों का आवागमन बाधित हो जाता है एवं सिल्ट पुनः नहरों में गिर जाती है उन शाखा एवं माइनरों पर मांग के अनुसार सिल्ट की नीलामी करायी गयी है। जिससे विभागीय समस्या के निदान के साथ राजस्व की प्राप्ति भी होगी, तथा कृषको के आवागमन के साथ-साथ माइनरों में पानी का संचालन निर्वाध रूप से चलाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button