कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया आलू स्टोर का उद्घाटन
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/3321290e-2b1b-43a3-986d-d8c742e0bea3.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
रिपोर्ट सुनील वर्मा
महमूदाबाद: आज जनपद सीतापुर की विधानसभा क्षेत्र महमूदाबाद में एक आलू स्टोर का उद्घाटन करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री व अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने उपस्थित सभी किसानों को सरकारी की नीतियों से अवगत करवाते हुए सभी से उन्नत किस्म की तकनीकी युक्त खेती करने व व्यापार में अपने आप को स्थापित करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी सीमित होती हैं सो सीमित लोगों को ही मिल सकती हैं लेकिन व्यापार का क्षेत्र बहुत बड़ा होता है वहाँ सम्भावनाओं की भी सीमा नहीं है अतः आप सभी को अपना रुख व्यापार की तरफ भी ले जाना चाहिए।
व्यापार की बदौलत कौन क्या हो सकता है इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारे देश में गुजरात प्रदेश हम सभी के सामने है।
सामाजिक न्याय के प्रति अपनी व अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता को उन्होंने दमदारी से प्रस्तुत किया।
इस मौके पर उनके द्वारा कही गई एक शायरी मौजूदा सियासी हलचल को इंगित करने वाली रहीं।
इस मौके पर अपना दल के करुणा शंकर पटेल, अशोक पटेल, सुमन पटेल,जय प्रकाश पटेल,पूजा वर्मा, मोहसिन अन्सारी, तारा चन्द्र पटेल, आलोक आजाद, मोहित सिंह, अखिलेश वर्मा, शिवेन्द्र वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ओम साईं आलू स्टोर के संस्थापक अरुण वर्मा मुन्ना ने सभी का आभार व्यक्त किया और किसानों से आलू बुकिंग करवाने की अपील की।