अम्बेडकर नगर न्यूज सड़क मरम्मत कार्य है सुस्त राहगीर लाचार
संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर तहसील क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत भभौरा से अतरौलिया जाने वाली सड़क बदहाली की आंसू बहा रही है जबकि भवनाथपुर से अतरौलिया को जोड़ने वाली सड़क पर कार्य शुरू हो गया है। आपको बता दें कि विधानसभा आलापुर एवं अतरौलिया को जोड़ने वाली सड़क जो जहगीरगंज मुख्यमार्ग भभौरा से अतरौलिया जाती है उसकी हालत बद से बद्तर हो गई है जिस पर चलना जान जोखिम में डालना है । मार्ग पर हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है क्षेत्र के इस गम्भीर समस्या को खत्म करने के लिए आलापुर विधायक एवं लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने पर आश्वासन दिया गया था कि सड़क को जहांगीरगंज मुख्य मार्ग तक बनाया जायेगा परन्तु उक्त सड़क पर कार्य प्रारम्भ किया गया है सड़क का कार्य पटेल विद्यालय से भवनाथपुर के अन्तिम छोर आजमगढ़ सीमा में किया जा रहा है। अंबेडकर नगर सीमा में सड़क पर कार्य शुरू न होने पर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्यक्त किया है। ग्राम प्रधान अमरजीत यादव, डा सुनील निषाद, राजू शर्मा, रणविजय, नन्हे गोंड, अरविन्द वर्मा,सचिन सिंह, ग्राम प्रधान देवचन्द पुर आदि लोगों ने शासन प्रशासन से अविलम्ब जहांगीरगंज भभौरा मुख्य मार्ग से सड़क बनाने की मांग की है।