अमित पाठक बने देवीपाटन मंडल के नए डीआईजी,एपी सिंह का तबादला
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। देवीपाटन मंडल गोंडा के पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह का तबादला कर दिया गया है। 2007 बैच के आईपीएस अमित पाठक पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र बनाए गए गए हैं।
नवागत उपमहानिरीक्षक आईपीएस अमित पाठक उन्नाव के मूल निवासी हैं। इनकी पत्नी नीलम अग्रवाल आईआरएस अधिकारी हैं। प्रदेश के गाजियाबाद, मुरादाबाद,आगरा व वाराणसी समेत 8 जिलों मे अमित पाठक बतौर कप्तान रहे हैं। वह एसटीएफ में भी पांच साल बतौर एसएसपी रहे हैं। वर्ष 2016 में यूपी के बिजनौर में हुए सबसे चर्चित हत्याकांड एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद और उनके पत्नी के मर्डरकेस का खुलासा कर सुर्खियों में रह चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के मूल निवासी 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित पाठक का नाम तेजतर्रार आईपीएस अफसरों में शुमार है। उन्नाव में 22 जनवरी 1979 को जन्मे अमित पाठक केमेस्ट्री से एमएससी हैं। यूजीसी नेट क्वालीफाई कर वह कानपुर विश्वविद्यालय में ऑर्गेनिक केमेस्ट्री के लेक्चरर नियुक्त हुए थे। वर्ष 2007 में आईपीएस में चयनित होने के बाद बेहतर पुलिसिंग के कारण हमेशा सुर्खियों में रहे। एसटीएफ में एसपी रहते हुए इन्होंने कई सनसनीखेज का खुलासा किया। पेट्रोल पंपों पर घटतौली और चिप के मामले का भी उन्होंने खुलासा किया था। इसके अलावा सोशल मीडिया के 3700 करोड़ घोटाले में आरोपियों को गिरफ्तार कर 650 करोड़ बरामद किया था। जो अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है। अब इनको देवीपाटन मंडल का डीआईजी बनाया गया है।