खेड़ा मुस्तकिल निवासी युवक को दबंगों द्वारा किया गया जान से मारने का प्रयास
पीड़ित द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी नहीं की गई आज तक कोई कार्रवाई
कुठौंद जालौन। थाना कुठौंद के अंतर्गत पुलिस चौकी शंकरपुर क्षेत्र में पड़ने वाला ग्राम खेड़ा मुस्तकिल निवासी रामकेश कठेरिया पुत्र राम प्रकाश कठेरिया के घर पर दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को समय करीब शाम के 6:00 बजे गांव के ही शिव सिंह राजपूत पुत्र छक्कीलाल राजपूत और उनके साथ लगभग 5 अज्ञात साथी जो की बदमाश टाइप के रोल में दिखे। क्योंकि यह लोग अपने पास अवैध शस्त्र भी साथ में लिए थे। यह जानकारी पीड़ित के छोटे भाई की पत्नी के द्वारा बताया गया की गांव के ही व्यक्ति शिव सिंह द्वारा अज्ञात लोगों को लेकर मेरे घर पर आए घर पर आकर इन लोगों ने मुझे धमकी देते हुए मेरे जेठ रामकेश के बारे में पूछताछ की और अब शब्दों का प्रयोग किया जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि कहा गया धनुका वाला साथ में गालियों भी दी तथा कहने लगे यदि आज मौके पर मिल जाता तो यही जान से मार देते । इस भाई के कारण पीड़ित के छोटे भाई की पत्नी ने बताया कि वह कुठौंद की ओर गए हुए हैं। तभी यह लोग फोर व्हीलर ब्लैक कलर की गाड़ी स्कार्पियो बगैर नंबर पर सवार थे ।यह लोग रामकेश को ढूंढते ढूंढते कुठौंद आ पहुंचे और माधौगढ़ तिराहे पर मिश्रा स्वीट हाउस पर रामकेश कठेरिया बैठे हुए थे ।जहां पर ग्राम नौरेजपुर के निवासी सुशील कुमार ,दिलीप कुमार पुत्रगण जय नारायण जालौन से लौटे हुए थे इन्हीं के साथ रामकेश नाश्ता कर रहा था। उसी समय शिव सिंह के साथ आए अज्ञात 5लोगों ने मिश्रा स्वीट हाउस पर जाकर उसकी कॉलर पकड़ के झगझोर दिया और कहने लगे जिस जमीन को तुम जोत रहे हो उस जमीन को तत्काल छोड़ दो नहीं तो तुमको जान से मार देंगे। फिर तुम ऊपर से देखोगे कि यह जमीन कहां पर है। उसी समय पीड़ित के बहनोई अवधेश कुमार प्रधान प्रतिनिधि नौरेजपुर, वीर सिंह पुत्र सुखवासी,महपति सिंह गौर पुत्र कामता सिंह भी मौके पर आ गए। जिन्होंने आकर अज्ञात लोगों को समझाया बुझाया फिर भी दबंग लोगों ने रामकेश कठेरिया को जान से मारने की धमकी देते हुए चलने लगे तभी अवधेश कुमार प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि आप लोग कहां से आए हैं और इनसे क्या आपकी रंजिश है तभी अज्ञात लोगों ने बताया कि मेरे साथ ब्लैक गाड़ी स्कार्पियो में शिव सिंह नाम का व्यक्ति बैठा हुआ है। तू शिव सिंह के पास अवधेश कुमार पहुंचे और शिव सिंह से इस संबंध में बातचीत भी की तू शिव सिंह ने कहा यदि यह जमीन नहीं छोड़ेंगे तो हम इनको जान से मरवा देंगे। यह लोग मेरे साथ आए हुए हैं। इसलिए रामकेश को यह समझा दो की जमीन जोतना छोड़ दें नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। यह घटना दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को समय करीब 6:30 बजे शाम की स्टेट हाईवे स्थित मिश्रा स्वीट हाउस माधौगढ़ चौराहा की है। घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें थाना अध्यक्ष द्वारा शिव सिंह नाम के व्यक्ति को थाने में बुलवाया गया और उससे पूछताछ की गई लेकिन यह पूछताछ बरवरी तरीके से की गई। अगर गहनता से पूछताछ की जाती। तो यह घटना आईना की तरह साफ नजर आने लगती लेकिन पुलिस चौकी शंकरपुर पर तैनात एक सिपाही के गुरु मंत्र से इस घटना में कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस तरीके की कार्य शैली से दबंगों के हौसले सातवें आसमान पर दिखाई दे रहे हैं।