अयोध्याउत्तर प्रदेश

बुजुर्ग किसान पर गंडासे से कई वार कर मौत के घाट उतारा

आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

अशोक कुमार वर्मा /बालजी दैनिक

बीकापुर, अयोध्या। खेत से घर आ रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग को सरे राह अपने घर के सामने रोक कर गडासे से कई प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना होती ही हैदरगंज की थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई ।और वहीं भीड़ ने रास्ते को रोक कर जाम कर शव को घंटो घेर रखा। पुलिस अग्रिम कार्यवाही की तैयारी में जुटी रही । परंतु घंटो बाद कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ को समझा बुझाकर शांत कर शव को अपने कब्जे में ले पाई ।तब जाकर कहीं राहत की सास महसूस की ।शांत व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस पर मौजूद है ।परिजनों व क्षेत्रवासियो में आक्रोश प्राप्त है। थाना क्षेत्र हैदरगंज के ग्राम पंचायत जजवारा खास में 70 वर्षीय मंगलदास पुत्र लुटावन निषाद जो अपने खेत से साइकिल से घर वापस आ रहा था। रास्ते में अपने घर के सामने पाते ही विपक्षी इंद्रजीत ,जंग बहादुर पुत्र गण राजाराम ,निर्मला पत्नी राजाराम ने मिलकर सायकिल से गिरा दिया। और गडासे से उसके सिर व चेहरे और गले पैर में कई प्रहार किया। गंभीर स्थिति में घायलवस्था में मंगल दास की दर्दनाक मौत हो गई। घटना लगभग पांच बजे शुक्रवार की है। जानकारी होते ही हैदरगंज थाने के प्रभारी मोहम्मद अरशद भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए ।और घटना स्थल पर शांत व्यवस्था बनाने में जुटे रहे ।परंतु ग्रामीणों में भारी आक्रोश और परिजन को समझने में पुलिस के पसीने छूट गए। और घंटे भारी भीड़ इकट्ठा रही। परिजन शव को पुलिस को उठाने नहीं दे रहे थे। कड़ी मस्कत के बाद घंटो बाद पुलिस के मान मनोबल के चलते शव को पुलिस कब्जे में ले पाई ।और घंटो रास्ता खुल सका तब जाकर पुलिस राहत की सांस महसूस की । वहीं मृतक के एक पुत्र एक पुत्री विवाहित और एक अविवाहित पुत्री है। घटना की जांच के लिए फोरसिक टीम पहुंच रही है। आरोपी घटना का अंजाम देने के बाद घर से फरार हैं ।घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष हैदरगंज मोहम्मद अरशद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पी एम करने की कार्यवाही की जा रही है। और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है । पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है पुलिस पूरी तरह अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button