उत्तर प्रदेश
जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

ग्राम पंचायत भिठौली-भिखनापुर में तालाब जीर्णोद्धार कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
जल ही जीवन है-इसी मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए जनपद सीतापुर में मंदाकिनी संरक्षण अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण को समर्पित एक अहम पहल की गई। ग्राम पंचायत भिठौली-भिखनापुर, विकास खंड मिश्रित में आयोजित कार्यक्रम में माननीय सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान तथा जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने तालाब जीर्णोद्धार कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अभियान का उद्देश्य पारंपरिक जल स्रोतों का संरक्षण एवं पुनर्जीवित करना है, जिससे न केवल भूजल स्तर में सुधार होगा बल्कि पर्यावरणीय संतुलन को भी मजबूती मिलेगी। लोक भारती संस्था, सीतापुर के सहयोग से प्रारंभ की गई। इस पहल को जनपद में एक नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने अपने वक्तव्य में कहा कि “इस तरह के प्रयास न केवल स्थानीय स्तर पर जल संकट को कम करेंगे, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएंगे।”
उपजिलाधिकारी मिश्रित शैलेन्द्र मिश्रा, तहसीलदार अजीत कुमार, डी0सी0 मनरेगा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 एवं लोक भारती संस्था के प्रतिनिधिगण समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता, पंचायत प्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
मा0 सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि “जल संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। ग्राम स्तरीय प्रयासों के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित जल संसाधन प्रदान कर सकते हैं। सरकार और समाज के संयुक्त प्रयास से ही यह लक्ष्य संभव है। यह नदी पुनर्जीवित कार्यक्रम को प्रदेश में मॉडल बनाने का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को तालाबों की महत्ता, वर्षा जल संचयन एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही स्थानीय बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई ‘जल बचाओ-जीवन बचाओ‘ का संदेश दिया गया।
यह पहल जनपद सीतापुर को जल आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। आने वाले समय में अन्य ग्राम पंचायतों में भी इसी तर्ज पर जीर्णोद्धार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे जनपद में व्यापक स्तर पर जल संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।