सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चयन के लिए किया गया खुली बैठक का आयोजन

रिपोर्ट सुनील वर्मा
सदरपुर, सीतापुर
विकास खण्ड पहला की ग्राम पंचायत बजेहरा में बुधवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चयन के लिए खुली बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में ममता देवी पत्नी धीरज गोस्वामी को 550, पंकज कुमार को 430 तथा हरेश कुमार को 248 मत मिले। चुनाव अधिकारी एडीओ पंचायत रामकिशोर वर्मा ने ममता देवी को 120 मतों से कोटेदार निर्वाचित घोषित कर दिया। चुनाव सकुशल संपन्न करवाए जाने के लिए एडीओ आईएसबी ओमकार जायसवाल, ग्राम विकास अधिकारी पवन तिवारी, जयसिंह, विजय कुमार, अंजनी लाल मौर्य, आशीष वर्मा, विजय कुमार को लगाया गया था। इस मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसबल मौजूद रहा। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान इरफान अली ने की। उधर पंकज कुमार अपने करीब दो सौ समर्थकों संग ब्लाक मुख्यालय पहला पहुंचे और खुली बैठक के दौरान धांधली का आरोप लगाते हुए बीडीओ व तहसील पहुंचकर एसडीएम को प्रार्थनापत्र सौंपा। ग्रामीण पुनः नोडल अधिकारी की मौजूदगी में चुनाव कराए जाने की मांग कर रहे हैं।