उत्तर प्रदेशसीतापुर
अज्ञात युवक ने लगा डी किराने की दुकान मे आग, पीड़िता ने थाने मे डी तहरीर

रिपोर्ट सुनील वर्मा
महमूदाबाद (सीतापुर)
सदरपुर के संसारपुर में लकड़ी की गुमटी को अज्ञात द्वारा जला देने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने थाने में प्रार्थनापत्र दिया है।
यहां की लक्ष्मी देवी पत्नी राहुल कुमार ने सदरपुर थाना प्रभारी को प्रार्थनापत्र देकर बताया है कि उनके घर के सामने लकड़ी की गुमटी रखी है, जिसमें किराने की दुकान चलती है। आरोप है कि बीती बुधवार की रात अज्ञात युवक ने दुकान में आग आग लगा दी जिसमें छह हजार की नकदी व 30 हजार की किराने की सामान जलकर खाक हो गई।