उत्तर प्रदेशबरेली

श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में होगा आनंद महोत्सव

दैनिक बालजी न्यूज
ललित कुमार कश्यप

बरेली । श्री हरि मंदिर बरेली में आज दिनांक 24 मार्च 2025 को दो दिवसीय आनंद महोत्सव के प्रथम दिन कृष्णी धाम पीठाधीश्वर प्रातः स्मरणीय परम पूज्य श्री सदगुरु जी श्री गुरुशरणानंद जी महाराज रमणरेती धाम श्री वृंदावन के सानिध्य में आनन्द महोत्सव होगा ।परम पूज्य श्री सदगुरुदेव महाराज जी अपनी अमृतवाणी वाणी, सत्संग के माध्यम से सबको लाभांवित करेगे और बरेली के सभी भक्तों को उनके अमूल्य दर्शनों का प्रसाद मिलेगा ।श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के सचिव रवि छाबड़ा ने बताया परम पूज्य श्री सदगुरुदेव जी के दर्शन मात्र से ही अनेकों जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। ऐसे परम पूज्य संत का हमारी नाथ नगरी बरेली में आगमन हो रहा है, जो कि अपने अमृतमई प्रवचन की रसधारा से सभी को निहाल करेगे। आनंद महोत्सव परम पूज्य श्री सदगुरुदेव जी के सानिध्य में प्रथम दिन सोमवार को श्री हरि मंदिर बरेली में वा द्वितीय दिवस श्री बांके बिहारी मंदिर में होगा समय शाम 7 बजे से 9 बजे तक।आप सभी श्रद्धालु भक्तजनों से निवेदन है कि कृपया समय से पहुंच के महाराज जी की अमृतवाणी का रसपान करके अपने जीवन को धन्य बनाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button