अनिल कुमार निलय को इंस्पायरिंग इंडियन्स का खिताब
अनिल सिंह/ बालजी दैनिक
प्रतापगढ। भारती विद्यापीठ नई दिल्ली के सभागार में इंस्पायरिंग इंडियन्स के चतुर्थ संस्करण का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस संस्करण मे प्रकृति-पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्रोन्नयन के क्षेत्र मे असाधारण प्रयास कर रहे देश के 31 किरदारों को स्थान दिया गया है।
राजकीय हाई स्कूल सराय आनादेव के विज्ञान शिक्षक अनिल कुमार निलय के उत्कृष्ट प्रयासों व उपलब्धियों को नीलिमा ठाकुर द्वारा लिखित इन्सपायरिंग इंडियन्स काॅफी टेबल बुक मे प्रकाशित किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राॅव आईएएस के डायरेक्टर अजीत श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि एसडीएम मंगेराम चौहान रहे।
इस उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओंकार राणा,वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ०दयाराम मौर्य रत्न,रोशनलाल ऊमरवैश्य,आनंद मोहन ओझा,प्रेम त्रिपाठी,डाॅ०अनिल शलभ,श्रीनाथ सरस,काकाश्री,राधेश्याम दीवाना आदि ने हर्ष व्यक्त किया।