अयोध्याउत्तर प्रदेश
लेखपाल संघ बीकापुर में अंकुश वर्मा अध्यक्ष, गुलशन भारती वरिष्ठ बने उपाध्यक्ष
अशोक कुमार वर्मा/दैनिक बालाजी
बीकापुर, अयोध्या। बीकापुर तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की तहसील कार्यकारिणी का गठन नन्दलाल वर्मा जिला मंत्री/ निर्वाचन अधिकारी व जिला अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे के देखरेख में हुआ। इसमें अंकुश वर्मा को अध्यक्ष, गुलशन भारती वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जय सूर्या कनिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। इसके अलावा अनूप कुमार सिंह मंत्री, राजेश कुमार श्रीवास्तव, उपमंत्री, राम जी चौहान कोषाध्यक्ष तथा सम्प्रेक्षक श्रीमती श्वेता चौधरी बनाए गए । सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। पर्यवेक्षक की भूमिका विनोद कुमार पांडे जिला अध्यक्ष, सहित नंदलाल वर्मा ने निर्वाचन अधिकारी की भूमिका अदा किया। जिला अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे के द्वारा निर्वाचित कमेटी को पद और गोपीनियता की शपथ दिलाई गई।