इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब कि कार्यकारिणी की घोषणा
प्रयागराज
महाकुंभ 2025 के कवरेज को व्यवस्थित और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के कार्यालय में आयोजित बैठक में क्लब के संस्थापक संयोजक वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र पाठक की अध्यक्षता में यह घोषणा की गई।
12 दिसंबर को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से संपन्न हुए चुनाव में राघवेंद्र मिश्रा को अध्यक्ष और कुलदीप शुक्ला को सचिव चुना गया था। बैठक में पूरी कार्यकारिणी का गठन करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में एस.एम. आमिर, उपाध्यक्ष आशीष भट्ट, सहसचिव विकास मिश्रा, सहकोषाध्यक्ष आरव भारद्वाज, संगठन मंत्री नीतेश सोनी, कार्यालय प्रभारी मोहम्मद लईक और गगन सिंह, तथा प्रकाशन मंत्री पवन पाल को नामित किया गया।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पवन उपाध्याय, शैलेश यादव, टी.के. पांडेय, इमरान युसुफी, पीयूष पांडेय, धीरज कुमार, आलोक जायसवाल और प्रवीण मिश्रा पवन पटेल नन्हे सिंह को शामिल किया गया।
बैठक के दौरान महाकुंभ 2025 के कवरेज को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई। क्लब के संस्थापक संयोजक वीरेंद्र पाठक ने पत्रकारों को महाकुंभ कवरेज के दौरान फेक खबरों से बचने और सकारात्मक खबरें प्रकाशित करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि नकारात्मक खबरों या अफवाहों से मेले की व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है और पत्रकारों को भी अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा, सचिव कुलदीप शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष संदीप तिवारी, सहित क्लब के वरिष्ठ सदस्य और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान महाकुंभ में मीडिया कवरेज को सुगम और प्रभावी बनाने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया।