विजयम कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव…….

मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज के डेबरिया गाँव में स्थित विजयम कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में गुरुवार को पहला वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जीतेंद्र श्रीवास्तव नाबार्ड भारत सरकार और विशिष्ट अतिथि नागेश्वर द्विवेदी ने मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवल कर किया।जिसके बाद छात्राओ ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्कूल के प्रबंधक अंकित तिवारी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता हैं। समाजसेवी अंकुर द्विवेदी ने कक्षा 8 से लेकर 5 तक के बच्चों को परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन बच्चों की एक साल की आधी फीस और कक्षा 6 से लेकर 8 तक के बच्चों को उपहार देने की घोषणा करी हैं। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा, समाज सेवी अंकुर द्विवेदी, तरुण रस्तोगी, सनी पांडे, आशीष तिवारी, स्कूल के संस्थापक सत्य प्रकाश तिवारी सहित शिक्षक और बच्चों के अभिवाहक मौजूद रहें।