कंपोजिट विद्यालय में आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव समारोह

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। कस्बा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट में वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि एआरपी व अटरिया प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बताते चलें कि क्षेत्र के अटरिया उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट मे वार्षिकोत्सव का अटरिया प्रधान प्रतिनिधि अमर सिंह बबलू व शिक्षा विभाग के एआरपी आलोक शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया और बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चों की नींव प्राथमिक विद्यालय है बच्चे देश का भविष्य है। समारोह के दौरान कक्षा एक से आठ तक के बच्चों ने विभिन्न संगीतों पर अपनी प्रतिभा दिखाई मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर अभिभावकों का मनमोह लिया। कम्पोजिट विद्यालय कार्यावाहक प्रधानाध्यापिका नलिनी शुक्ला गौतम ने आए हुए अतिथियों का बुकें देकर स्वागत किया। और मुख्य अतिथि अमर सिंह बबलू ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले दर्जनों बच्चों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान अध्यापिका श्रुति श्रीवास्तव रागिनी देवी भावना शुक्ला पूजा मिश्रा आरती मौर्य पूनम श्रीवास्तव डिंपल पांडे मीणा दुबे अर्चना वर्मा नीलू पाल अंकित बाजपेई सहित समस्त टीचर स्टाप व ग्रामीण बच्चे मौजूद रहे।