एक और फर्जी शिक्षक बर्खास्त, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच
बरेली। पाकिस्तानी शुमायला खाने के बाद फर्जी शिक्षक का एक और मामला सामने आया है। टीईटी की फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी कर रहे शिक्षक को बर्खास्त कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामला शेरगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सीहोर का है। खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार भारती ने बताया कि शेरगढ़ के गांव सीहोर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक कमल सिंह की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 की मार्कशीट कूटरचित पाई गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी और सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा की गई जांच में इसकी पुष्टि हुई है।
प्राथमिक विद्यालय सीहोर में 14 अगस्त 2014 को बतौर सहायक अध्यापक कमल सिंह को नियुक्त किया गया था। तभी से वह वहां कार्यरत था। शासन एवं जिला स्तर से जांच के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया। इधर, थानाध्यक्ष शाही अमित कुमार बालियान ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
फर्जीवाड़ा कर पाकिस्तानी महिला बनी थी शिक्षक
फर्जी दस्तावेजों के सहारे प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका की नौकरी हासिल कर लेने वाली पाकिस्तानी महिला शुमायला खान को बर्खास्त करने के साथ ही फतेहगंज पश्चिमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि उसने फर्जी निवास प्रमाणपत्र लगाकर नागरिकता छिपाई और नौकरी भी पा ली थी।
जांच में प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर तीन अक्तूबर 2024 को उसे निलंबित कर दिया गया था। वह 2015 से प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थी। अब रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। विभाग ने वेतन वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है।