रानी रेवती देवी के छात्र अंशुमान सिंह का चयन खेलो इंडिया में हुआ

खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए सबसे आसान और आरामदायक तरीका है- बांके बिहारी पाण्डेय
प्रयागराज ११ अप्रैल
बीके यादव/बालजी दैनिक
विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज के छात्र अंशुमान सिंह एवं बसंत कुमार गोला ने एसजीएफआई द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में क्रमशः रिले रेस एवं 110 मी० के बाधा दौड़ की प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया तथा अंशुमान सिंह ने खेलो इंडिया में भी चयनित होकर विद्यालय तथा परिवार का मान बढ़ाया l इस उपलब्धि पर दोनों खिलाड़ियों का एवं विद्यालय के शारीरिक आचार्यों विमल चंद्र दुबे एवं संतोष कुमार तिवारी का सम्मान वंदना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने अंगवस्त्र, माल्यार्पण, ट्रैकसूट एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान करके किया
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि अंशुमान सिंह ने लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में एसजीएफआई द्वारा आयोजित 110 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक प्राप्त करके खेलो इंडिया में चयनित हुए l जिसका आयोजन पटना में 12 से 15 मई 2025 तक होगा l इसी प्रकार बसंत कुमार गोला ने रांची झारखंड में एसजीएफआई द्वारा आयोजित रिले रेस की प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर दोनों खिलाड़ी छात्रों ने विद्यालय एवं परिवार का गौरव बढ़ाया l
इस अवसर पर वंदना सभा में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने बताया कि नियमित रूप से खेल खेलना हमें बहुत सी शारीरिक बीमारियों, विशेष रूप से अधिक वजन, मोटापा और हृदय रोगों से सुरक्षित रखता है। खेल हमारे शारीरिक और मानसिक व्यायाम केे लिए सबसे आसान और आरामदायक तरीका है। सरकार द्वारा बच्चों और विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के अलावा इसके माध्यम से लोकप्रियता प्राप्त करने के लिए खेलों का आयोजन राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। प्राचीन खेलों की तुलना में आधुनिक युग में खेलों में एक बेहतर भविष्य का सपना देखा जाने लगा है। बेहतर खेल प्रदर्शन करने पर खिलाड़ी को अनेक प्रकार के सुविधाजनक समानों के अलावा अच्छी नौकरी भी मिलती है।
इस अवसर पर रमेश चंद्र मिश्रा,आनंद कुमार सिंह, जटाशंकर तिवारी, कामाख्या प्रसाद दुबे, सुनील कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार शर्मा ,अमित कुमार नायक सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं तथा प्रबंध समिति ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों छात्रों का उत्साहवर्धन किया l कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश पाण्डेय ने किया l