अन्तर जनपदीय शातिर बाईक चोर गिरफ्तार दस गाडियां बरामद

बलरामपुर में चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार
नंबर प्लेट और चेचिस नंबर बदल कर नेपाल मे बेचने की थी तैयारी
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा: अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में नवाबगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर बाइक चोर को बलरामपुर में चोरी की गई बाइक up 42aj 6171 के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गस्त के दौरान अभियुक्त को नवाबगंज के महंगूपुर मोड़ से गिरफ्तार करते हुए उसकी निशान देही पर मनकापुर रोड स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप के आगे पार्वती के पास खंडहर में रखी 9 बाइक को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त गाड़ियों का चेचिस नंबर और नंबर प्लेट बदलकर पड़ोसी देश नेपाल में बेचने की तैयारी में थे। गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम पुरे बालू तुलसीपुर माझा नवाबगंज को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल रवाना कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ बाइक चोरी कर क्षेत्र में सप्लाई दिया करते थे। इसके अन्य साथी पूर्व में भी गिरफ्तार हुए हैं।अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उत्कर्ष कुमार पांडे, विभव सिंह, अमर पटेल, योगेंद्र नाथ यादव, अभिषेक सिंह, रोशन सिंह, रामवीर यादव, अमित सिंह, अतुल कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे