हल्द्वानी के स्पा सेन्टरों में Anti Human Trafficking Cell की रेड
अनियमितता पाये जाने पर 03 स्पा सेंटरों पर की कार्यवाही, 30000 का जुर्माना
हल्द्वानी, 20 जनवरी: Anti Human Trafficking Cell: प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक नैनीताल के निर्देश पर महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत उ0नि0 मन्जू ज्याला, प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्र के विभिन्न स्पा सेंटरों पर औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित अनियमितताएँ पाई गईं-
1- कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर-
Lotus spa centre, 7 heaven spa centre – इन सभी सेंटरों में विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित नहीं था, ग्राहक की आईडी का सत्यापन नहीं किया गया और कर्मचारियों का सत्यापन भी नहीं किया गया। इन अनियमितताओं के कारण इन तीनों सेंटरों को धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000-10,000 के चालान किए गए हैं।
2- मुखानी क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर- New sunlight spa centre को चैक किये जाने पर वर्करों का सत्यापन नहीं किया गया और विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित नहीं किया गया। इन अनियमितताओं के कारण धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000 का कोर्ट चालान किया गया है।
इस दबिश के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(Anti Human Trafficking Cell) की टीम ने विभिन्न स्पा सेंटरों में हो रही अनियमितताओं को उजागर करते हुए संबंधित नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए कार्यवाही की है।