श्रीराम ऑडिटोरियम में, अनुभूति एक एहसास, अखिल भारतीय नृत्य , चित्रांकन, स्वर पाठ प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
10 राज्यों के सांस्कृतिक संस्थाओं के लगभग 300 कलाकारों लिया हिस्सा
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l दुनिया की चकाचौंध में रंगमंच पर कलाकारों को तराशेगी अनुभूति एक एहसास अयोध्या के श्री राम आडिटोरियम में अखिल भारतीय नृत्य , चित्रांकन , स्वरपाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन 28 और 29 दिसम्बर को “अनुभूति एक एहसास” सांस्कृतिक संस्था के द्वारा किया गया । जिसमें देश के 10 राज्यों की सांस्कृतिक संस्थाओं ने भाग लिया लिया और लगभग 300 कलाकारों ने भाग लिया । कार्यक्रम का उदघाटन भरून दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा दर्शकों से खचाखच भरे प्रेक्षागृह में दीप प्रज्वलित कर किया गया । उपस्थित तमाम मंचासीन अतिथियों को बुके ,अंगवस्त्र ,व स्मृति चिन्ह देकर अनुभूतु एक एहसास की निर्देशिका श्रीमती सरसी चंद्रा ने सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री श्रुति चंद्रा की कत्थक नृत्य व सरस्वती वंदना की हृदयग्राही एवम लाजवाब नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया देश के विभिन्न प्रान्तों से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी । दर्शकों की वाहवाही एवम तालियों की गड़गड़ाहट से प्रेक्षागृह गूंजता रहा । निश्चित रूप से दुनिया की चकाचौंध में कलाकारों को तराशने का काम “अनुभूति एक एहसास ” संस्था के द्वारा किया जा रहा है । वहीं प्रतियोगिता खंड में चित्रांकन और स्वर पाठ में उत्कृष्ठ कलाकारों की भागीदारी हुई । कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री आकाश सिंह की बिशेष योगदान रही ,संजय चंद्रा, श्रुति चंद्रा, बिधान दास, नबिन सरमा, सहित अन्य गणमान्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही ।