शिक्षक बंधु इंटर कॉलेज बालपुर व सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में हुआ आयोजन
जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी ने शपथ दिलवाई तथा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान की शुरुआत के बाद गोंडा जिला प्रशासन ने अपराजिता सामाजिक समिति के सहयोग से जागरूकता रैलियों और शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गोंडा को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। इसे खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। अपराजिता सामाजिक समिति, 250 से अधिक गैर-सरकारी संगठनों के देशव्यापी गठबंधन ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ (JRC) का सहयोगी संगठन है। यह गठबंधन भारत में बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों के संरक्षण के लिए कार्यरत है। शिक्षक बंधु इंटर कॉलेज बालपुर में कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियों का आयोजन हुआ। जिसमें बाल कल्याण अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी,महिला पुलिस उपनिरीक्षक,और एएचटीयू टीम की भागीदारी रही। कार्यक्रम में जागरूकता रैली और शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। इसमें बच्चों और अन्य प्रतिभागियों को विज्ञान भवन,नई दिल्ली में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जोड़ा गया। वहीं इसी के साथ सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में आयोजन हुआ। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी ने शपथ दिलवाई तथा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सरयू प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज से शुरू होकर एलबीएस डिग्री कालेज चौक होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में पहुंची। अभियान के राष्ट्रीय महत्व पर अपराजिता प्रदेश कार्यक्रम प्रबंधक/लीड अभय पांडेय ने कहा कि,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का यह अभियान बाल विवाह के खात्मे की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। देश में अब भी 23% लड़कियों का बाल विवाह होता है, जिससे उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सशक्तिकरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हमें विश्वास है कि सरकार और नागरिक समाज के संयुक्त प्रयास से 2030 से पहले ही भारत बाल विवाह मुक्त हो सकेगा।” कार्यक्रम में शामिल प्रमुख सदस्य
अपराजिता के जिला कार्यक्रम समन्वयक अत्रेय त्रिपाठी और उनकी टीम के अन्य सदस्य जैसे रमाकांत वर्मा, गीता जयसवाल, विपिन यादव, और जितेंद्र कुमार ने जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया। राष्ट्रीय स्तर पर उद्घाटन समारोह 27 नवंबर, 2024 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने पंचायतों और स्कूलों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। अपराजिता सामाजिक समिति इस मिशन को सफल बनाने में पूरी निष्ठा से सहयोग कर रही है।