उत्तर प्रदेशगोण्डा

अपराजिता सामाजिक समिति ने नीति आयोग-एवीए साझेदारी का किया स्वागत

अयोध्या और गोंडा को बाल विवाह मुक्त बनाने का लिया संकल्प

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा। अपराजिता सामाजिक समिति ने नीति आयोग और एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (एवीए) की साझेदारी का समर्थन करते हुए अयोध्या और गोंडा जिलों को बाल विवाह मुक्त बनाने का वादा किया है। इस साझेदारी के तहत नीति आयोग व एवीए 73 आकांक्षी जिलों में बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए काम करेगा वही जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन एसोशिएशन जेआरसी 250 संस्थाओ के साथ मिलकर 416 जनपदों मे काम कर रहा है। अपराजिता सामाजिक समिति जेआरसी की सहयोगी संस्था है जो अयोध्या और गोंडा जिले मे बच्चों की न्याय तक पहुँच कार्यक्रम का संचालन कर रहा है। अपराजिता की प्रमुख किरण बैस ने कहा, “हम बच्चों को बाल विवाह, बाल मजदूरी और ट्रैफिकिंग जैसी कुरीतियों से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह साझेदारी हमारे प्रयासों को गति देगी। हम बच्चों के लिए एक सुरक्षित और सशक्त वातावरण सुनिश्चित करेंगे।” इस पहल के अंतर्गत स्कूल से वंचित बच्चों को शिक्षा और कौशल विकास के अवसर प्रदान किए जाएंगे। बाल विवाह की रोकथाम के लिए पंचायत स्तर पर निगरानी की जाएगी और हाशिये के परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। नीति आयोग और एवीए की इस पहल का उद्देश्य 2025 तक चयनित जिलों को बाल विवाह मुक्त बनाना है। अपराजिता सामाजिक समिति इस दिशा में सतत प्रयासरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button