अयोध्याउत्तर प्रदेश

5 सुत्रीय मांगों को लेकर अपना दल कमेरा वादी ने तिकोनिया पार्क पर किया प्रदर्शन

केंद्र प्रदेश सरकार किसान विरोधी- अशोक पटेल

बालजी दैनिक
अयोध्या। अपना दल कमेरा वादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमाता कृष्णा पटेल, सिराथू विधायक पल्लवी पटेल के आह्वान पर अयोध्या जनपद के तिकोनिया पार्क सदर में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन कर राष्ट्रपति भारत सरकार को प्रेषित ज्ञापन भेजा गया। आयोजित धरना प्रदर्शन के मुख्य अतिथि अशोक पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल कमेरा वादी की अगवाई में सैकड़ो कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए किसान विरोधी करार दिया।
मुख्य अतिथि अशोक पटेल राष्ट्रीय सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। गन्ने का मूल्य न बढ़ाए जाने से वर्तमान उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार दिया। उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध,भ्रष्टाचार, विद्युत व्यवस्था, खाद बीज समुचित रूप से भाजपा सरकार उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रही है। जिला अधिकारी अयोध्या के माध्यम से राष्ट्रपति भारत सरकार को प्रेषित किए गए ज्ञापन में ज्ञापन में देश में जातिवाद जनगणना तत्काल कराई जाए, नियुक्तियो में पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जाए, जनपद अयोध्या में किसानों की भूमि शासन द्वारा लगातार अधिग्रहण किया जा रहा है इस पर अंकुश लगाया जाए, भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों में उचित मुआवजा न मिलने के कारण आक्रोश व्याप्त है। सरकार से मांग है कि उचित मुआवजा किसानों को दिया जाए, किसान खाद बीज दवा की महंगाई से परेशान है। महंगाई को ध्यान में रखते हुए गाने का मूल्य ₹500 प्रति कुंतल किया जाए।
20 फरवरी को तिकोनिया पार्क सदर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद पटेल तथा संचालन भागीरथी पटेल ने किया। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से ब्रजनाथ पटेल, स्वामीनाथ पटेल ,अरुण कुमार पटेल, विनायक पटेल, वीरेंद्र पटेल, रामसागर पटेल, राजित राम पटेल, आशीष पटेल, छोटेलाल वर्मा, राम मूरत वर्मा, भारत पटेल, रोहित पटेल , सूरज पटेल, निखिल पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button