त्योहारों को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाने की अपील

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। स्थानीय कोतवाली परिसर में बुधवार को धनतेरस, दीवाली, भैया दूज और छठ पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सीओ सदर शिल्पा वर्मा व थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान आपसी भाई चारा के साथ शांति पूर्वक त्योहार को मनाने की अपील की गई। सीओ शिल्पा वर्मा ने कहा कि कोई भी आयोजन और त्यौहार में आपसी प्रेम भाव और भाई चारा कार्यक्रम का मुख्य आधार होता है। ऐसे में लक्ष्मी पूजा आयोजन कमेटी के लोग सभी सदस्यों के साथ बैठक कर जिम्मेदारी दें और कार्यक्रम को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराएं।कहा की पटाखों के लिए लाइसेंस लेना जरूरी होगा और प्रदूषण बढ़ाने वाले पटाखों का समाज हित में प्रयोग ना करे। थाना अध्यक्ष शेष मणि पाण्डेय ने कहा कि त्योहारों में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों व जुआरियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। पूजा में खलल डालने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। शरारती व उपद्रवी तत्वों की जानकारी मिलते ही थाने को तत्काल सूचित करें ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके। बैठक में ग्राम प्रधानों और संभ्रांत नागरिकों ने भी अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक गोपाल सिंह, उ0नि0 धर्मराज शर्मा, उ0नि0 के.के. सिंह, रविंदर रमन, शशांक मौर्या सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।