सामुदायिक सहयोग से होली व रमजान को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की हुई अपील

अशोक कुमार वर्मा/बालाजी हिन्दी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शुक्रवार को बीकापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, शांति समिति की बैठक में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने व शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। सी0ओ0 पीयूष पाल ने रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की कहा कि विधि व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन हर समय आपके साथ है।असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी l शांति से होली मनायें। कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है. इस अवसर पर समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को अपने सुझाव देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में होली को लेकर12 व 13 मार्च को के लिए होली में शराब पर भी पाबंदी हो l बैठक में कहा गया कि होली और रमजान के दौरान किसी भी अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है l सामुदायिक सहयोग से सभी कार्यक्रमों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की गयी। पीस कमेटी बैठक में उप निरीक्षक सत्यनारायण सिंह , अविनाश त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज चौरे राजेश पटेल, इसके अलावा ग्राम प्रधान मुकेश निषाद संतोष गौड़ संतराम निषाद मोहम्मद नफीस, रामपाल वर्मा मोहम्मद मुजीब मोहम्मद मुस्लिम शेख, रहमत अली इमरान रिजवान अहमद मोहम्मद इमरान खलील अहमद अतुल चौबे हलीम आदि जनप्रतिनिधि शामिल रहे।