‘ट्रांसफोर्मिंग गोण्डा’ रील प्रतियोगिता की आवेदन तिथि बढ़ी

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले में युवाओं और क्रिएटिव मेकर्स के लिए आयोजित ‘ट्रांसफोर्मिंग गोण्डा’ रील प्रतियोगिता की आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक प्रतिभागी 5 अप्रैल तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई थी, लेकिन प्रतिभागियों की मांग और अधिक भागीदारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इसकी समयसीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है।
प्रतियोगिता में बढ़ी रुचि
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले में हो रहे सकारात्मक बदलावों को रील के माध्यम से प्रस्तुत करना है। इसमें जिले के नागरिक, विशेष रूप से युवा और कंटेंट क्रिएटर्स, अपनी रचनात्मकता के जरिए गोण्डा के विकास को दिखा सकते हैं। प्रतियोगिता को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं।
प्रशासन ने दिया अवसर
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक लोग अब 5 अप्रैल तक अपने वीडियो रील भेज सकते हैं। इस निर्णय से उन प्रतिभागियों को राहत मिलेगी, जो समयसीमा कम होने के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे थे। प्रशासन का मानना है कि इससे अधिक संख्या में लोग प्रतियोगिता से जुड़ सकेंगे और जिले की बेहतरी को लेकर अपनी सोच प्रस्तुत कर सकेंगे।
प्रतियोगिता से जुड़े नियम और दिशानिर्देश प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित समय सीमा तक अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं।