पंचायत सहायिका के खिलाफ बी डी ओ को दिया प्रार्थना पत्र

कुठौंद जालौन। विकासखंड कुठौंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरा राठौर मैं तैनात सफाई कर्मी राजकुमार के द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें शिकायत की गई अस्थाई पंचायत घर पर रखें हाजिरी रजिस्टर के लिए काफी समय तक पंचायत सहायिका का इंतजार करता रहता है लेकिन कार्यालय खोलने का कोई निश्चित समय नहीं है। गत माह में 13 11.2024 को कार्यालय 2:42 पर भी नहीं खोला गया। 7/11.2024 को 11:04 पर भी ताला लगा रहा। 30 11 2024 को 12:51 पर भी ताला बंद रहा। आज दिनांक 3 12 2024 को 11:39 पर कार्यालय पर गया अपनी हाजिरी लगाने के लिए तो सचिवालय में ताला लटका हुआ था जिसकी मैं समय के अनुसार फोटो खींच ली गई। फिर भी पंचायत सहायकों द्वारा मेरे नाम के कालम पर लाइन खींच दी जाती है और कभी अनुपस्थित लिख देती हैं जबकि सफाई कर्मी प्रतिदिन गांव में सफाई करने जाता है कार्यालय खुलने का काफी समय तक इंतजार करता रहता है इस बात से सफाई कर्मी ने प्रधान को अवगत कराया सफाई कर्मी विद्यालय परिसर की सफाई करके गांव में चला जाता है कार्यालय बंद होने की वजह से सफाई नहीं हो पाती है जबकि पंचायत सहायक द्वारा कार्यालय में जानबूझकर गंदगी फैलाई जाती है और मुझसे कहती हैं की सफाई करो क्योंकि मेरे पास आपकी हाजिरी लेने का आदेश है ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी सफाई नहीं करोगे तो आपकी अनुपस्थिति लगा दूंगी। और यह भी धमकी देती हैं कि तुमको नौकरी करना सिखा दूंगी जबकि स्वयं में जिम्मेदारी की लापरवाही करना इनका स्वभाव बन गया है। इसी क्रम में उच्च अधिकारियों को समाचार पत्र के माध्यम से ऐसी निडर पंचायत सहायिका को आदेश किया जाए कि अपने नियम के अनुसार सचिवालय को समय से खोला जाए।