किसानों के साथ हो रही मनमानी: डीएपी खाद की सरकारी कीमत से अधिक वसूली
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
कमलापुर/ सीतापुर कमलापुर स्थित खुशहाली किसान सेवा केंद्र, भरौना पर किसानों के साथ अनुचित व्यवहार और डीएपी खाद की कीमत में अनियमितता का मामला सामने आया है। किसानों ने आरोप लगाया है कि केंद्र पर डीएपी खाद 1,600 रुपये प्रति बैग में बेची जा रही है, जबकि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 1,350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बैग है।
किसान कैलाश यादव ने बताया कि केंद्र पर खाद खरीदने के लिए मजबूरी में अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। उन्होंने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से फोन पर शिकायत दर्ज कराई है और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। सरकार की निर्धारित कीमत सरकार ने किसानों की सहूलियत के लिए डीएपी खाद की कीमत 1,350 रुपये प्रति बैग तय की है, लेकिन सेवा केंद्रों द्वारा मनमानी वसूली से किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
जिलाधिकारी कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगर आरोप सही पाए गए, तो दोषी केंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी यह घटना किसानों के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है। प्रशासन की सक्रियता और दोषियों पर कार्रवाई से ही किसानों को राहत मिल सकेगी।