7 दिसम्बर को मनाया जायेगा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस
बरेली । जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय, बरेली में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2024 को हर वर्ष की भांति मनाया जायेगा। इस अवसर पर जनपद के सभी पूर्व सैनिक/आाश्रित एंव गणमान्य नागरिक एंव अधिकारीगण कार्यालय में आमंत्रित है। झण्डा दिवस के इस अवसर पर देश की तीनों सेनाओ(थल,जल और वायु) के सैनिको द्वारा देश की अखण्डता के लिए किये गये बलिदानो की ओर आकर्षित करने के लिए प्रतीक झण्डे व कार फ्लैग को वितरित करके धन एकत्रित किया जाता है। इस धन का उपयोग वीर नारियों, यु़द्ध में घायल सैनिको व आर्थिक संकट से जूझ रहे पूर्व सैनिकों एंव उनके परिवारो की सुविधाओं के लिये राज्य स्तर और केन्द्र स्तर पर किया जाता है।
प्रतीक झण्डे और कार झण्डे के वितरण करके झण्डा दिवस निधि में 07 दिसम्बर से अगले वर्ष 30 नवम्बर तक धनराशि एकत्र की जाती है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस में धन संग्रह करने के लिए जिला सैनिक कल्याण एंव पुर्नवास कार्यालय द्वारा जनपद के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों स्थानीय निकायों, बैंको, चिकित्सालयों, होटलों, छविग्रहों व सामान्य नागरिकों को स्टीकर्स एंव कार फ्लैग भेजे जाते है। इससे एकत्र पैसा वीर नारियों, युद्ध मे घायल सैनिको और उनके परिवार की सहायता में केंद्र एंव राज्य सरकार द्वारा खर्च किया जाता है।
जनपद के सभी नागरिक इस नेक कार्य के लिये अपनी सहयोग राशि देकर अपना योगदान कर सकते है। यह धनराशि आप सीधे भी जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय में ऑनलाईन बैंक ड्राफ्ट/चेक/नगद से भी कार्यालय के बैंक खाता संख्याः एचडीएफसी बैंक zila sainik kalian Evam punarvas Flag Day Fund खाता सं0 50100602832133 आईएफसी कोर्ड HDFC0000304 ने नेफ्ट के माध्यम से भी जमा करवाकर प्राप्ति की रसीद जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, बरेली से प्राप्त कर सकते है। झण्डा दिवस पर आपके द्वारा दी गयी धनराशि आयकर की धारा 80 (5) (iv) of income Tax Act 1961 के अन्तर्गत 100 प्रतिशत कर मुक्त भी है। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय का पैनकार्ड AAAGZ0164M है।
उन्होंने बताया कि सशक्त सेना झण्डा दिवस का एक उदद्ेश्य हर नागरिक के मन में अपनी सेनाओं के प्रति प्रेम व राष्ट्र के प्रति प्रेम जागरुक करना है।