टाटा टीसीएस की ग्रामीण क्विज़ प्रतियोगिता में आर्यन ने पाया चौथा स्थान

माधौगढ़- देश की प्रतिष्ठित टाटा टीसीएस और आईटी क्विज 2024 की प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र रामपुर के राजा चित्तर सिंह बालिका इंटर कॉलेज के छात्र आर्यन ने पूरे प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढा दिया। पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल करने के बाद स्कूल के प्रबंधक केशवेंद्र सिंह जूदेव और विद्यालय के स्टाफ ने बच्चे को सम्मानित कर उसका हौंसला बढ़ाया।
यह प्रतियोगिता 2000 से कर्नाटक सरकार के इलेक्ट्रॉनिक आईटी,बीटी और विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में आईटी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। छोटे शहरों व ग्रामीण क्षेत्र के कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के बीच में आईटी को बढ़ावा देने के लिए इस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। क्विज प्रतियोगिता में सफल होने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया जाता है। अभी तक टाटा की इस रूरल क्विज़ प्रतियोगिता में 21 मिलियन विद्यार्थी शामिल हो चुके हैं। ऐसे में रामपुरा के राजा चित्तर सिंह जूदेव बालिका इंटर कॉलेज के 10 के छात्र आर्यन चौरसिया पुत्र सुभाष चंद्र चौरसिया ने 2024 की प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद से विद्यालय में खुशी की लहर है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए छात्र को प्रबंधक केशवेंद्र सिंह जूदेव ने बधाई दी। कार्यकारी प्रबंधक अजीत सिंह जादौन,प्रधानाचार्य मनीष मोनस,कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार सोनी,संतोष केवट,डीके सिंह और संदीप द्विवेदी ने छात्र को माला पहनाकर व मेडल देकर उसका सम्मान किया।