अयोध्याउत्तर प्रदेश

बुजुर्ग किसान का शव पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम , सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स रही तैनात

हत्या आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित

अशोक कुमार वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। जजवारा मे बुजुर्ग किसान की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। आरोपी की खोजबीन में टीम गठित कर दी ।परन्तु अभियुक्त फरार होना बताया गया । शव के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। घटना के पीछे जमीनी विवाद के मामले में एक मुकदमे में आदेश तहसीलदार ने कर दिया।वही देर शाम भारी भीड़ के बीच पुलिस ने शांति व्यवस्था के साथ गांव में अंतिम दाह संस्कार कराकर राहत महसूस की।

हैदरगंज थाना क्षेत्र के जजवारा गांव में शुक्रवार शाम 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान मंगलदास निषाद की धारदार हथियार से हमला करके तथा लाठी डंडे से पीट कर की गई हत्या के बाद घटना के दूसरे दिन शनिवार को भी गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम तैनात की गई है। किसी भी परिस्थित से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रही है। मृतक के घर शनिवार को शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का आना-जाना लगा रहा। बुजुर्ग किसान की हत्या के बाद मृतक की दोनों पुत्री और परिजनों रो रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे जजवारा निवासी मंगलदास (70) पुत्र लुटावन निषाद अपने खेत से घर जा रहे थे। भूमि विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर रास्ते में अपने घर के सामने घात लगा कर बैठे जजवारा निवासी आरोपी इंद्रजीत पुत्र राजाराम द्वारा धारदार हथियार बांका से हाथ पैर और शरीर के अन्य स्थानों पर ताबड़तोड़ हमला करके और लाठी से पीट-पीट करके हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। घटना के बाद लोग आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंचे थाना हैदरगंज प्रभारी मो. अरशद व उनकी टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष के अलावा कोतवाली बीकापुर, तारुन, पूरा कलंदर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसपी ग्रामीण द्वारा लोगों को समझा बूझकर तथा आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन देकर आक्रोश शांत किया गया। काफी समय तक चले मान मनौव्वल के बाद ग्रामीण माने तब पुलिस ने देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की गई। बताया गया कि जिस जंगल झाड़ी की भूमि को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में पहले भी कई बार कब्जेदारी को लेकर विवाद हो चुका था। मृतक के पुत्र देवीलाल निषाद द्वारा गांव के निवासी सिर्फ एक आरोपी इंद्रजीत पुत्र राजाराम के विरुद्ध बुजुर्ग के पिता मंगल दास की धारदार हथियार से हमला करके तथा लाठी से पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। तथा हैदरगंज थाने में आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी गई है। थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया मृत्यु की बेटे की तहरीर पर धारा 103 (1) बी एन एस इंद्रजीत पुत्र राजा राम के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्या आरोपी की खोज भी की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस भूमि का विवाद है वह जंगल झाड़ी की जमीन है। यदि स्थानीय प्रशासन द्वारा पहले ही मामले को लेकर संवेदनशीलता दिखाई जाती तो शायद इतनी बड़ी घटना न होती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button