अयोध्याउत्तर प्रदेश

मिठाई एवं कपड़े व्यवसायी का शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम, पुलिस सुरक्षा चाक-चौबंद

अशोक कुमार वर्मा / बालजी दैनिक

बीकापुर, अयोध्या। मिठाई एवं कपड़े के व्यवसायी रोशन लाल मोदनवाल की भगन बाजार स्थित आवास पर पहुचते ही घर में कोहराम मच गया मृतक रोशन लाल मोदनवाल की पत्नी शव को देखते ही गस खाकर गिर पड़ी तथा तीनों बेटों और बेटियों का का रो-रो कर बुरा हाल था। सोमवार को फैजाबाद पोस्टमार्टम हाउस से पोस्टमार्टम के उपरांत भारी पुलिस बल के साथ लाश को रामपुर भगन आवास पर लाया गया। गाड़ी से शव को उतार कर घर के सामने रखते ही परिवार के लोग चीखें मार मार कर करुण क्रंदन करने लगे। लाश को घर के सामने रखते ही मृतक का बड़ा बेटा पवन कुमार भीड़ के सामने चिल्ला चिल्ला कर कहने लगा कि हमारे पिता के साथ हमारे चाचा सोहनलाल ने बहुत बेईमानी की है सारे मामले की जड़ सोहनलाल है उन्हीं के बेईमानी के कारण पैसे और संपत्ति के विवाद में हमारे पिता को चाचा रामचरण के पुत्र सत्यम ने रविवार को दिन में पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया हमारे पिता घर के अंदर आंगन में दो घंटा तड़पते रहे चाचा रामचरण एवं सत्यम सहित उनका पूरा परिवार उनके मरने का इंतजार कर रहा था। उधर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक रोशन लाल के पुत्र अर्जुन कुमार की तहरीर पर सत्यम के खिलाफ हत्या करने के प्रयास का मुकदमा लिखा गया था परन्तु पीड़ित की मौत हो जाने के बाद केस में हत्या करने की धारा तरमीम कर दी गई है। घटना की विवेचना कर रहे तारुन थाने के इंस्पेक्टर सुमित कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले में आरोपी सत्यम को गिरफ्तार का जेल भेज दिया । 10 लाख रुपए लेनदेन सहित पारिवारिक बंटवारे के विवाद की इस घटना को लेकर दिन भर बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही उधर परिवार के लोगों ने अयोध्या शमशान घाट पर मृतक काअंतिम संस्कार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button