सांसद निधि से बनी सड़क पर दोबारा नहीं पड़ सका डामर
-वाहन चालक एवं नागरिक पत्थर वाली मोटी गिट्टी पर निकलने को मजबूर।
सीतापुर राकेश पाण्डेय। मोहल्ला ब्रम्हपुरी वार्ड प्रेमनगर में सीतापुर मधवापुर मार्ग से एक रोड़ जिसकी लम्बाई लगभग एक किलोमीटर है को वर्ष 2003 में तत्कालीन सांसद राजेश वर्मा की निधि से बनवाया गया था।बीस वर्ष पूरे होने के बाद भी इस रोड पर दोबारा डामर नहीं पड़ सका।वर्ष 2022 से लगातार मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई जिसकी आख्या रिपोर्ट में अवर अभियंता द्वारा लिखा गया है कि रोड़ बनने योग्य है बजट आवंटन होते ही कार्य किया जायेगा।
बताया जाता है कि आजाद अधिकार सेना सीतापुर के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्र के प्रार्थना पत्र पर इस रोड़ का निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु द्वारा भी किया जा चुका है।तत्कालीन जिलाधिकारी अनुज सिंह ने भी आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष के प्रार्थना पत्र पर रोड़ एवं पुलिया निर्माण कार्य शुरू कराये जाने के आदेश अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद सीतापुर को पूर्व में निर्गत किए गए थे।परन्तु नगरपालिका परिषद सीतापुर द्वारा एक किलोमीटर दूरी की रोड़ का निर्माण कार्य नहीं करवाया जा रहा है। जबकि इस रोड़ पर लगभग नब्बे प्रतिशत वोट भारतीय जनता पार्टी के हैं। और तीनों इंजनों की सरकार को मोहल्ले वासियों द्वारा वोट किया जा रहा है।