सहायक सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज नेे बोर्ड परीक्षा 2025 के संदर्भ में जनपद प्रतापगढ के माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया

अनिल सिंह/ बालजी दैनिक
प्रतापगढ। दिनांक 22.10.2024 को सहायक सचिव माशिप क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज श्रीमती अंशिका यादव द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय प्रतापगढ़ श्री ओमकार राणा द्वारा नामित लाइजनिंग ऑफिसर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज रामपुर कांपा प्रतापगढ़ डॉ विंध्याचल सिंह के साथ बोर्ड परीक्षा 2025 के संदर्भ में जनपद प्रतापगढ़ के दर्जनों माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़, राजकीय बालिका इंटर कालेज प्रतापगढ़,संत एंथोनी इंटर कालेज प्रतापगढ़,अबुल कलाम इंटर कालेज प्रतापगढ़, लोकमान्य तिलक इंटर कालेज प्रतापगढ़, मॉडर्न साइंस इंटर कालेज जोगापुर प्रतापगढ़, पीबी इंटर कालेज प्रतापगढ़ सिटी, एमपी शुक्ल इंटर कालेज जेठवारा प्रतापगढ़, एवीएन इंटर कालेज जेठवारा प्रतापगढ़ आदि विद्यालयों का उनके द्वारा सत्यापन किया. विद्यालयों की व्यवस्था चाक चौबंद पाई गई. विद्यालयों में शिक्षण कक्षों की स्थिति, विद्युत व्यवस्था, कक्षों में पंखों की व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरा,राउटर,पेयजल व्यवस्था,फर्नीचर की व्यवस्था,चहारदीवारी आदि की उपलब्धता मानकानुसार पाई गई.