उत्तर प्रदेशगोण्डा

16 फरवरी को होगी अटल आवासीय विद्यालय की चयन प्रवेश परीक्षा

चयन प्रवेश परीक्षा का किया जाये व्यापक प्रचार-प्रसार

कक्षा 6 व 9 में प्रवेश के लिये 16 को होगी प्रवेश परीक्षा

अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा फरवरी में

विद्यालय में सभी पात्र बच्चों का ही किया जाये चयन

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

देवीपाटन गोण्डा 16 दिसम्बर 2024 – अटल आवासीय विद्यालय सिसवा मनकापुर में आगामी परीक्षा सत्र 2025-26 के लिये होने वाली चयन प्रवेश परीक्षा को लेकर आयुक्त देवीपाटन मंडल की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि चयन प्रवेश परीक्षा आगामी 16 फरवरी को पूरे मण्डल में आयोजित की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छठी व नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन किए जाने हैं। प्रत्येक कक्षा में कुल 140 सीटें रिक्त हैं, जिसमें से 50 प्रतिशत सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि चयन प्रेस परीक्षा से संबंधित सभी गतिविधियां के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। चयन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 23 दिसंबर से 21 जनवरी तक जमा किए जाएंगे इसके बाद 4 फरवरी से 11 फरवरी के बीच प्रवेश पत्रों का वितरण होगा और 16 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और इसके बाद 3 मार्च को परीक्षा फल की घोषणा कर दी जाएगी।

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने प्रधानाचार्य व अन्य सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चयन प्रवेश परीक्षा पूरी पारदर्शी तरीके के साथ हो। प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के चयन हेतु सभी मानकों का गहन परीक्षण कर लिया जाए जिससे कि किसी भी अपात्र बच्चे का चयन न हो। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान की जाए। बच्चों के पढ़ाई शुरू होने से पहले विद्यालय में फ़र्नीचर व अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। प्रवेश परीक्षा से जुड़े सभी गतिविधियां समय से आयोजित की जाए उन्हें निर्देश दिए कि पढ़ाई के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी काम किया जाए। कमजोर बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दी जाए उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

आयुक्त ने यह भी निर्देश दिये गये कि आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाये, जिससें जरूरतमंद एवं पात्र बच्चों को योजना का लाभ तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

अटल आवासीय विद्यालय सिसवा मनकापुर में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उप श्रमायुक्त ने बताया कि ऐसे विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो तीन वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हैं, उनके परिवार के अधिकतम दो बच्चे पात्र होंगे। इसी के साथ कोविड से अनाथ बच्चे व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में पंजीकृत बच्चे इसके लिए पात्र होंगे। अटल आवासीय विद्यालयों में छात्र/छात्राओं के प्रवेश हेतु मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की गई है, जिसमें मुख्य रूप से छात्रों की पात्रता, मंडलवार सीटों का आवंटन, प्रश्न पत्र का प्रारूप, परीक्षा कराना, परीक्षा परिणाम की घोषणा एवं प्रवेश सम्बंधित कार्यवाही इत्यादि सम्मिलित किया गया है।

आवेदन करने हेतु ये है पात्रताः-

अटल आवासीय विद्यालयों में कक्षा-6 के लिए प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म एक मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद नहीं होना चाहिए एवं कक्षा 9 के लिए प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2010 से पहले और 31 जुलाई 2012 के बाद नहीं होना चाहिए यह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू होगा।

श्रमिक के बच्चों के लिएः-

ऐसे अद्यतनीकृत रूप से विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरान्त 30 नवम्बर 2024 को कम से कम तीन वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों, उनके प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चे पात्र होंगें।

बैठक में उप श्रमायुक्त, सहायक श्रमायुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, नवोदय विद्यालय व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button