उत्तर प्रदेशसीतापुर

कर्नाटक का प्रभारी बनाए जाने पर अतुल कपूर का हुआ जोरदार स्वागत।

सीतापुर राकेश पाण्डेय। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लखनऊ मण्डल अध्यक्ष अतुल कपूर को कर्नाटक राज्य का प्रभारी बनाए जाने के उपलक्ष्य में आज जिले के जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा द्वारा कस्बा मिश्रित के मेला मैदान में स्थित विद्यजेन्द्र गेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया ।

इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने उनका माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट करके जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक सुदीप मिश्रा ने कहा कि कपूर के द्वारा जनपद ही नही बल्कि  प्रदेश के कई जिलों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाई गई है।लखनऊ मण्डल के अध्यक्ष के साथ ही उन्हें कर्नाटक राज्य के प्रभारी की विशेष जिम्मेदारी दी गई है।एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने उन्हें कर्नाटक राज्य का प्रभारी मनोनीत किया है।

कपूर ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश में इस समय पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है। अब उत्तर प्रदेश ही नहीं वरन देश के आठ राज्यों में एसोसिएशन की प्रदेश इकाइयों के गठन का कार्य प्रारम्भ हो गया है।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अब तक जितने भी संघर्ष किये सब में कामयाबी मिली है। संगठन के सभी साथी गरिमा के साथ अपने पत्रकारिता के कर्तव्य का निर्वहन करें।संगठन हर समय संघर्ष करने के लिए तैयार है।

इस अवसर संगठन के संरक्षक यतीन्द्र अवस्थी , संगठन के विधि सलाहकार अधिवक्ता एवं कवि विनीत तिवारी,तहसील अध्यक्ष मिश्रित सुनील आनन्द , तहसील अध्यक्ष महोली अमरेन्द्र सिंह चौहान,जिला अध्यक्ष हरदोई अखिलेश सिंह,ब्लाक अध्यक्ष गोंदला मऊ राजेंद्र सिंह,मण्डल सचिव संजय सिंह,नगर अध्यक्ष पिहानी रामजी , जिला अध्यक्ष लखीमपुर नितीश अग्रवाल,पत्रकार श्रवण कुमार मिश्र,सैय्यद जावेद कासिम,संजय दीक्षित,डा. रजनीश मिश्र , आशुतोष त्रिपाठी,धीरेन्द्र श्रीवास्तव,ज्ञानेंद्र मौर्य,धर्मेंद्र विश्वकर्मा,धर्मेंद्र भारती , पवन कुमार दिनकर,प्रथम मिश्रा,कुलदीप त्रिवेदी, विजय कुमार यादव,अनुज मिश्र,विमल मिश्र,ऋषिमिश्र अभिषेक कुमार,राम शंकर , श्यामकुमार मौर्य,अजमुद्दीन अहमद,नौशाद अहमद भारतीय जनता पार्टी मिश्रिख मण्डल अध्यक्ष भास्कर मिश्र,कमलाकांत मिश्र,देवेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button