उत्तर प्रदेशप्रयागराज

जनपद न्यायालय परिसर में अवस्थित फल/जूस एवं फोटोस्टेट की दुकानों की नीलामी 21 फरवरी को

प्रयागराज १४ फरवरी

बीके यादव/बालजी दैनिक
जनपद न्यायालय परिसर में अवस्थित फल/जूस की दुकान एवं फोटोस्टेट की दुकानों की नीलामी वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए दिनांक 21 फरवरी 2025 को अपरान्ह 04ः30 बजे नियत है। नीलामी कार्यवाही 24 कक्षीय न्याय भवन के प्रथम तल पर स्थित अध्यक्ष, नीलामी समिति/विशेष न्यायाधीश, एम0पी0एम0एल0ए0, प्रयागराज के न्याय कक्ष में होगी। अध्यक्ष, नीलामी समिति/विशेष न्यायाधीश एम0पी0एम0एल0ए0, प्रयागराज डॉ0 दिनेश चन्द्र शुक्ल ने अवगत कराया है कि इच्छुक व्यक्ति/संस्था कार्यालय समय में केन्द्रीय नजारत से दुकान नीलामी विवरण एवं नीलामी शर्तें प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button