ऑटो चालक को दबंगों ने पीटा इलाज जारी

पीड़ित ने तहरीर देकर लगाई थाने में न्याय की गुहार
रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। इलाके के शिवरा में बीते दिनों एक आटों चालक को दबंगों ने मारपीट कर आटों छतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गए पीड़ित का इलाज जारी।
बताते चलें कि नन्हकाऊ सिंह उर्फ मनोज निवासी रामनगर मजरा असोधन कोतवाली सिधौली जो आटों चालक है बीते रविवार को गांव के ही इंद्रजीत यादव देवाई कार्यक्रम में जाने को लेकर पीड़ित का आटों बुकिंग करवा कर खानपुर अमानीगंज लें गए थे वापस लौटते समय पीड़ित आटों चालक ने इंद्रजीत से अपने भाड़े के पैसे मांगे तो शिवरा गांव के निकट दबंगों ने आटों को पलट कर छतिग्रस्त कर दिया पीड़ित चालक को लाठी डंडों से जमकर पीटा जिसमें चालक मनोज गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए स्थानीय लोगों की मदद से सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया जहां इलाज जारी है। पीड़ित ने गुरुवार को थाने में तहरीर देकर दबंग इंद्रजीत व साथी संजू यादव बबलू यादव पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है अटरिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।