उत्तर प्रदेश

अवध शरण तिवारीस्मारक पब्लिक स्कूल परसदा के मेधावी छात्रों की गौरवशाली उपलब्धि!

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बीन्यूजहिंदी दैनिक
तहसील तरबगंज बेलसर ..

अवध शरण तिवारी स्मारक परसदा बेलसर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने हिंदुस्तान ओलम्पियाड में जिला स्तर पर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया!
ऑ कक्षा 10 के विजेता:
कार्तिकेय मिश्र – जिला टॉपर (रैंक 1)
🥈 अंश सिंह – रैंक 2
🥉 कोमल– रैंक 3

🏅 कक्षा 9 के विजेता:

🥇 रत्नेश मोहन पाण्डेय – रैंक 1
🥈 भावना पाण्डेय – रैंक2

इस प्रतिष्ठित उपलब्धि के उपलक्ष्य में एलपी एस लखनऊ में भव्य फैसीलिटेसन समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ माननीय उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री ब्रजेश पाठक जी ने किया।
🌟 सम्मान एवं पुरस्कार:
प्रमाण पत्र एवं मेडल
₹3100, ₹2100 एवं ₹1100 की पुरस्कार राशि
यह अभूतपूर्व सफलता की उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली, शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं छात्रों की कठोर साधना का परिणाम है।अवध शरण तिवारी स्मारक परिवार को अपने होनहार विद्यार्थियों पर अपार गर्व है!
सभी विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button