अयोध्याउत्तर प्रदेश

अवध विविः कुलपति ने स्वर्ण जयंती चेतना पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

स्वर्ण जयंती चेतना पदयात्रा में छात्र-छात्राओं ने आम जनमानस को किया जागरूक

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को प्रातः 9 बजे स्वर्ण जयंती चेतना पदयात्रा निकाली गई। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने हरी झंडी दिखा यात्रा को रवाना किया जिसमें विभिन्न विभागों के पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल रहे। इस चेतना पदयात्रा में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सबका अधिकार, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ के साथ वंदे मातरम् और जय हिंद का उद्घोष किया। इस पदयात्रा में स्थानीय लोग भी नारे लगाते दिखाई पड़े। यह यात्रा अवध विश्वविद्यालय परिसर, नाका चुंगी होते हुए मकबरा से वापस विश्वविद्यालय पहुंची जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। मौके पर विश्वविद्यालय प्रशासन और मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा। इस पदयात्रा में कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो.एस.एस. मिश्रा, प्रो.नीलम पाठक, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, प्रो. चयन मिश्रा, प्रो. शैलेंद्र वर्मा, प्रो. गंगा राम मिश्रा, प्रो. मृदुला मिश्रा, प्रो. शैलेंद्र कुमार, प्रो. अनूप कुमार, प्रो. विनोद श्रीवास्तव, प्रो. फारुख जमाल, प्रो. मृदुला मिश्रा, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 अवध नरायन, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ. प्रिया कुमारी, डॉ. विजयेन्दु, डॉ. निमिष मिश्रा, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. रविन्द्र भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, एनसीसी कैडेटस एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button