अयोध्याउत्तर प्रदेश
स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

बालजी दैनिक
अयोध्या l रैकेट इंडिया, डेटाल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान के तहत जागरण पहल द्वारा आयोजित कार्यक्रम डायरिया नेट जीरो के अंतर्गत ग्राम मुंडेरा में टीकाकरण सत्र के दौरान माता बैठक किया गया जिसमे, साबुन से हाथ धुलना, स्वच्छ पेयजल, स्तन पान, ORS, जिंक, रोटा वायरस टीकाकरण, सुरक्षित शौचालय पर चर्चा किया गया और हैडवास डेमो कर के दिखाया गयाI मीटिंग में जिला समन्वयक विनोद कुमार श्रीवास्तव, ब्लॉक समन्वयक राम गोविन्द मौर्य, जीडी नीरज, एएनएम अंशू वर्मा, आशा दुर्गावती, आगनवाड़ी चन्द्रकला और समुदाय के लोग उपस्थित रहे I